Sunday, April 15, 2012

प्रकृति की अनमोल रचना है बेटी


नगर परिषद टाउन हॉल में बेटी बचाओ-देश बचाओ विषय पर हुए जनप्रतिनिधि सम्मेलन में बोले वक्ता 

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में नवभारत सेवा संस्थान द्वारा रविवार को नगर परिषद टाउन हॉल में 'बेटी बचाओ-देश बचाओ' विषय पर जनप्रतिनिधि सम्मेलन में वक्ताओं ने बेटी को प्रकृति की अनमोल रचना बताया। साथ ही चेताया भी कि बेटियां मरती रहीं तो इसके परिणाम सभी को भुगतने पड़ेंगे। 

श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनि धाम पीठाधीश्वर नई दिल्ली के महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज ने कहा कि तथाकथित शहरी पढ़े-लिखे लोग कन्या भ्रूण हत्या करते हैं। बेटी के बगैर बेटे की कल्पना नहीं की जा सकती। बेटियां मर रहीं हैं, ऐसे में अच्छे समय की कल्पना नहीं कर सकते। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी विश्नोई ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या घिनौना कृत्य है, बेटियों को मौका मिले तो वे बेटों से भी आगे जा सकतीं हैं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। सम्मेलन को यूआईटी चेयरमैन रामपाल शर्मा, नगर परिषद सभापति अनिल बल्दवा, पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, जयपुर के पत्रकार प्रताप राव, सम्मेलन संयोजक एडवोकेट लादूलाल तेली ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पत्रकार ललित ओझा, बिजली थाना प्रभारी रमजान मोहम्मद अंसारी, गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, पार्षद मंजू पोखरना, निंबाहेड़ा कलां सरपंच भवानीसिंह कानावत, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच ओम गुर्जर, महिला अरबन कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष कीर्ति बोरदिया, बॉडी बिल्डर राजेश गुर्जर, क्रिकेटर शैलेंद्र गहलोत, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्यामसुंदर जोशी व भजन गायक नवल भारद्वाज का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हरीशेवा धाम के महंत हंसराम महाराज, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन शर्मा, पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी, डेयरी चेयरमैन रतनलाल चौधरी, डगर संस्था के प्रदेश प्रभारी भंवर मेघवंशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, बाबाधाम अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, एडीएम सिटी मगनलाल योगी व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मधु जाजू आदि उपस्थित थे। 

गोशाला बनाओ, कल्याण हो जाएगा 

दाती महाराज ने गणना करके कहा कि भीलवाड़ा की चारों दिशाओं में गोशाला बना दो तो भीलवाड़ा का कल्याण हो जाएगा। 

700 बेटियों को संभाल रहे हैं 

दाती महाराज ने कहा कि वे 700 बच्चियों का पालन-पोषण कर रहे हैं, जिनके मां-बाप नहीं हैं। इनमें भीलवाड़ा की सात व चित्तौडग़ढ़ की छह बेटियां हैं। उन्होंने सभी को दोनों हाथ खड़े कराकर कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि जल्द ही वे भीलवाड़ा में भी अपने सेवा कार्य शुरू करेंगे। 

दाती महाराज का किया स्वागत 

सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान ने संस्थापक रतनसिंह राणावत के नेतृत्व में दाती महाराज का शनि देव की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। 

2 comments:

  1. thanks guru ji koi tow hai jis ko ladkiyo ki kader hai. vena ladki janam baad me leti hai, us ki chinta paheley shuru ho jati hai. shaadi kaise hogi.study ki tenshen nehi lengey. vo tow vaste of money hai. thanks guru ji do welll.....

    ReplyDelete
  2. guru ji aap 700 betiya paal rahey hai, mai bhi ek beti adopt lena chahati hu, apna tow koi bhi paal leta hai per kisi aisi bachchi ko zindagi dena chahati hu jis ka koi na ho. aagey guru ki ichcha.

    ReplyDelete