लेपटाप पाकर हर्षित हुई ग्राम समन्वयक
सोजत रोड
मिशन पूर्ण शक्ति एवं मदर एनजीओ शनिधाम ट्रस्ट,जिला प्रशासन की ओर से समीप के हिंगावास में लगाए गए पांच दिवसीय ग्राम समन्वयक प्रशिक्षण शिविर के समापन पर दाती महाराज द्वारा प्रोत्साहन के लिए कई घोषणाऐं की गई।इस मोके दाती महाराज ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर में कम्प्यूटर प्रशिक्षण में सर्व श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली चार ग्राम समन्यवकों को लेपटाप प्रदान किया जो खुशी से झूम उठी।साथ ही उन्होनें कहां कि जो ग्राम समन्वयक अपने ग्राम पंचायत में सर्वश्रेष्ठ कार्य करेगें उनको स्कूटी प्रदान करने की जाएगी।दाती महाराज ने कहां की ऐसी 8ग्राम समन्वयकों का चयन कर यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।इस मोके जिला कलेक्टर नीरज के पवन ने कहां की दाती महाराज महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत योजनाऐं चला रहे हैं।उन्होनें ग्राम समन्यवकों को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कई घोषणाऐं कि हैं।इससे इनमें अवश्य अच्छा कार्य करने की भावना बढ़ेगी।जो अच्छा कार्य करेगा वो पुरस्कार भी पाएगा।इस मोके सामाजिक कुरूति बाल विवाह प्रथा को रोकने में अहम भूमिका निभाने वाली ग्राम समन्वयकों को नगद राशि देकर सम्मानित किए जाने की घोषणा भी की।साथ ही नाबालिग लडक़ी द्वारा हिम्मत दिखाते हुए स्वयं आगे आकर शादी का विरोध करने पर उसे दस हजार रूपये,नाबालिग लडक़े द्वारा शादी नहीं करने पर पांच हजार रूपये व आस-पास के किसी व्यक्ति द्वारा सूचना देने पर उसका नाम गुप्त रखते हुए ग्यारह हजार रूपये देने की घोषणा की।
इनको मिला लेपटाप-दुष्यंत कंवर कुरणा,चन्द्रकांता सोलंकी आनन्दपुर कालू,सुनिता कुमावत कुशालपुरा आदि को लेपटाप दाती महाराज व जिला कलेक्टर के हाथों लेपटाप भेंट गया।
सोजत रोड
मिशन पूर्ण शक्ति एवं मदर एनजीओ शनिधाम ट्रस्ट,जिला प्रशासन की ओर से समीप के हिंगावास में लगाए गए पांच दिवसीय ग्राम समन्वयक प्रशिक्षण शिविर के समापन पर दाती महाराज द्वारा प्रोत्साहन के लिए कई घोषणाऐं की गई।इस मोके दाती महाराज ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर में कम्प्यूटर प्रशिक्षण में सर्व श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली चार ग्राम समन्यवकों को लेपटाप प्रदान किया जो खुशी से झूम उठी।साथ ही उन्होनें कहां कि जो ग्राम समन्वयक अपने ग्राम पंचायत में सर्वश्रेष्ठ कार्य करेगें उनको स्कूटी प्रदान करने की जाएगी।दाती महाराज ने कहां की ऐसी 8ग्राम समन्वयकों का चयन कर यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।इस मोके जिला कलेक्टर नीरज के पवन ने कहां की दाती महाराज महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत योजनाऐं चला रहे हैं।उन्होनें ग्राम समन्यवकों को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कई घोषणाऐं कि हैं।इससे इनमें अवश्य अच्छा कार्य करने की भावना बढ़ेगी।जो अच्छा कार्य करेगा वो पुरस्कार भी पाएगा।इस मोके सामाजिक कुरूति बाल विवाह प्रथा को रोकने में अहम भूमिका निभाने वाली ग्राम समन्वयकों को नगद राशि देकर सम्मानित किए जाने की घोषणा भी की।साथ ही नाबालिग लडक़ी द्वारा हिम्मत दिखाते हुए स्वयं आगे आकर शादी का विरोध करने पर उसे दस हजार रूपये,नाबालिग लडक़े द्वारा शादी नहीं करने पर पांच हजार रूपये व आस-पास के किसी व्यक्ति द्वारा सूचना देने पर उसका नाम गुप्त रखते हुए ग्यारह हजार रूपये देने की घोषणा की।
इनको मिला लेपटाप-दुष्यंत कंवर कुरणा,चन्द्रकांता सोलंकी आनन्दपुर कालू,सुनिता कुमावत कुशालपुरा आदि को लेपटाप दाती महाराज व जिला कलेक्टर के हाथों लेपटाप भेंट गया।
No comments:
Post a Comment