Sunday, April 29, 2012

दाती संकट मोचक योजना-पाली हेतु आवेदन पत्र

जिला प्रशासन तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा श्री शनिधाम ट्रस्ट,आलावास के सहयेाग से आयोजित
दाती संकट मोचक योजना-पाली हेतु आवेदन पत्र
महिला के सम्बंध मे सूचनायें
1. प्रसूता महिला का नाम..............................................पति का नाम....................................................................
2. महिला का पूर्ण पता...............................................................................................फोन.......................................
3. प्रसव कहाॅं हुआ...............................................कब हुआ...............................कितने बजे.....................................
4. प्रसव का परिणाम..........................................................पूर्व में बच्चों की संख्या...............................................
चिकित्सा संस्थान एवं विशेषज्ञ के बारे में सूचनायें
(विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा ही भरा जावे)
1. किस आपातकालीन स्थिति में महिला को चिकित्सा संस्थान पर लाया गया
.........................................................................................................................................................................................
2. संस्थान पर भर्ती दिनांक.......................................समय.......................................................................................
3. प्रसूती काल का विवरण ¬¬¬¬¬¬¬¬¬¬;।छब्ध्प्छब्ध्च्छब् च्मतपवकद्ध.............................................................................................
4. चिकित्सा विशेषज्ञ का नाम जिसने उपचार किया...........................................................................................
5. चिकित्सा विशेषज्ञ का पदनाम...................................................फोन नम्बर.......................................................
6. महिला का क्या उपचार किया गया,क्या उसे और उपचार की आवश्यकता है,पूर्ण विवरण लिखें।
.........................................................................................................................................................................................
.........................................................................................................................................................................................
.........................................................................................................................................................................................
                             चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणपत्र
                 यह प्रामणित किया जाता है कि प्रसूता महिला श्रीमती..............................................पत्नि श्री......................................को इस संस्थान पर आपातकालीन स्थिति में संकट मोचक श्री ...........................पुत्र श्री.....................................द्वारा दिनंाक................................को लाया गया तथा महिला की जान बचाने हेतु तुरन्त उपचार प्रारम्भ कर दिया गया तथा महिला को बचा लिया गया,यदि आज महिला को सही समय पर संस्थान पर नहीं लाया जाता तो सम्भव है कि महिला की जान का खतरा हो सकता था।

चिकित्सा विशेषज्ञ                प्रभारी अधिकारी              ब्लाॅक मु0चि0 अधिकारी,
...............................            .............................               ...........................................
1. संकट मोचक व्यक्ति का नाम.............................................पिता@पति का नाम..........................................
2. पदनाम..................................................................कार्यस्थली...............................................................................
3. पूर्ण पता..................................................................................................................फोन.......................................
4. महिला को किस साधन से चिकित्सा संस्थान तक लेकर गये.................................................................
5. महिला के बारे में आपको जानकारी किसने दी............................................................................................  
                                             हस्ताक्षर संकट मोचक.........................
प्रकारण की जांच एंव सत्यापन कर लिया गया हैै तथा सूचनायें सही पाई गई हैं।

 (डाॅ0 प्रतिभा गर्ग)              वरिष्ठतम स्त्रीरोग विशेषज्ञ          वरिष्ठतम सर्जन@एनेस्थेटिक
      पाली                      बांगड़ चिकित्सालय,पाली        बांगड़ चिकित्सालय,पाली

प्रार्थी संकट मोचक योजना-पाली हेतु पात्रता रखता है ,अतः पुरस्कार की अनुशंषा की जाती है।

   मु.चि. एवं स्वा..,पाली    नोडल अधिकारी                  जिला कलक्टर,पाली



राजस्थान सरकार
कार्यालय जिला कलक्टर,पाली
क्र.सं.ःंसकट मोचक योजना@2011@                                         दिनांक     जून 2011
परिपत्र

                             पाली जिले में मातृ मृत्यु को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,पाली द्वारा श्री शनिधाम ट्रस्ट,आलावास के आर्थिक सहयोग से दिनांक 30 मई 2011 से  ’’ दाती संकटमोचक योजना-पाली ’’ का शुभारम्भ किया गया है, इस योजना के अनुसार किसी भी महिला को सम्पूर्ण गर्भावस्था के दौरान, प्रसव के दौरान तथा प्रसव के डेढ माह तक किसी भी जानलेवा आपातकालीन स्थिति में यदि किसी व्यक्ति द्वारा सही समय एवं सही चिकित्सा संस्थान पर लाया जात है,तो तुरन्त उस महिला का उपचार किया जा सकता है तथा उस सम्भावित मातृ मृत्यु को होने से बचाया जा सकता है अर्थात ऐसी स्थिति में महिला की जान बचाने में सहयेाग करने वाला व्यक्ति उस महिला के मृत्यु के संकट को रोकने में सहयेागी बन जाता है यानि उसका संकट मोचक बन जाता है। एसे संकट मोचक व्यक्ति को श्री शनिधाम ट्रस्ट,आलावास की ओर से 11000 रूपये का नगद पुरस्कार भी देने का प्रावधान इस योजना के अंतर्गत किया गया है।

                           हांलांकि इस योजना का एक मात्र उद्देश्य मातृ मृत्यु को रोकना है,लेकिन इसके अतिरिक्त अन्य उद्देश्य भी इस योजना से जुड़े हुये हैं,जो निम्नानुसार हैं -
1. जिले में मातृ मृत्यु दर को कम करना।
2. आम जन में मातृ मृत्यु के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना।
3. महिला में होने वाले सम्भावित खतरों को सही समय पर पहचानने हेतु जागरूकता उत्पन्न करना।
4. मातृ मृत्यु को रोकने में स्वयंसेवी संगठनों का सहयेाग प्राप्त करना।
5. महिलाओं में सम्पूर्ण गर्भावस्था के दौरान, प्रसव के दौरान तथा प्रसव के डेढ माह तक विश्ेाष देखभाल   के बारे में लोगों को जागरूक करना।

                      उक्त महिला के लियें संकट मोचक कोई भी व्यक्ति हो सकता है यथा चिकित्सा विभाग का कोई भी कार्मिक यथा चिकित्सा अधिकारी,नर्सिंग स्टाफ,.एन.एम.,एल.एच.वी.,वार्ड बाॅय,वार्ड लेडी,टैक्नीशियन,वाहन चालक आदि,गांव में कार्यरत कोई भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान का कर्मचारी अधिकारी,गांव का कोई भी जनप्रतिनिधी या स्वयंसेवी संगठन का सदस्य,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी,सहायिका,साथिन,दाई या गांव का कोई भी आम व्यक्ति।

                      दाती संकट मोचक योजना के अंतर्गत 11000@-की पुरस्कार राशि प्राप्त करने हेतु उस व्यक्ति को एक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा,आवेदन पत्र पर उपचार करने वाले चिकित्सा विशेषज्ञ,चिकित्सा संस्थान के प्रभारी एवं सम्बंधित ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कमेटी जांच कर अपनी सिफारिश पेश करेगी कि उक्त व्यक्ति दाती संकट मोचक येाजना हेतु पात्रता रखता है तथा आवेदन पत्र को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेगें,जिसकी जांच एंव सत्यापन का कार्य जिला स्तरीय सक्षम कमेटी जिसमें बांगड़ चिकित्सालय के वरिष्ठतम स्त्रीरोग विशेषज्ञ,सर्जरी विभाग के वरिष्ठतम चिकित्सक तथा सेवानिवृत स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ0 प्रतिभा गर्ग द्वारा किया जायेगा,यदि सभी तथ्य सही पाये जाते हैं,तो आवेदन पत्र को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,पाली एवं जिला कलक्टर,पाली की अनुशंषा होने पर पुरस्कार हेतु श्री शनिधाम ट्रस्ट,आलावास को भेजा जायेगा तथा पुरस्कार राशि उनके द्वारा वितरित की जायेगी।
                        उक्त येाजना दिनंाक 30 मई 2011 से सम्पूर्ण पाली जिले में लागु मानी जायेगी। योजना के आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है। दाती संकट मोचक योजना-पाली के लिये जिला नोडल अधिकारी के रूप में श्री के.सी. सैनी,प्रशिक्षक, जिला प्रशिक्षण केन्द्र,पाली को मनोनीत किया जाता है।

                                       
                                                   ( नीरज के. पवन )
                                                   जिला कलक्टर,पाली






क्र.सं.ःंसकट मोचक योजना@2011@                                         दिनांक     जून 2011
प्रतिलिपी निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवयक कार्यवाही हेतु प्रेषित है -
1. निजी सचिव,माननीय मुख्यमंत्री महोदय,राजस्थान सरकार।
2. निजी सचिव,माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री महोदय,राजस्थान।
3. निजी सचिव,माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री महोदय,राजस्थान।
4. निजी सचिव,माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री महोदय,राजस्थान।
5. निजी सचिव,माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री महोदय,राजस्थान।
6. निजी सचिव,माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री महोदय,राजस्थान।
7. श्रीमान मुख्य सचिव महोदय,राजस्थान सरकार।
8. श्रीमान दाती मदनजी महाराज राजस्थानी,संरक्षक,श्री वासन बालग्राम संस्था संचालित श्रीानिधाम ट्रस्ट,आलावास,सोजत जिला पाली।
9. श्रीमान बद्रीराम जाखड़,माननीय सांसद,पाली।
10.     श्रीमान खुशवीर सिंह जोजावर,माननीय जिला प्रमुख ,पाली।
11. श्रीमान...........................................................माननीय,विधायक........................................जिला पाली।
12.     श्रीमान प्रमुख शासन सचिव,चिकि0 स्वा0 एवं परिवार कल्याण विभाग,राजस्थान,जयपुर।
13.     श्रीमान मिान निदेाक,राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिान,राजस्थान,जयपुर।
14.     श्रीमान निदेाक (आई00सी0),चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें,राज0,जयपुर।
15.     श्रीमान निदेाक (आर0सी0एच),चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें,राज0,जयपुर।
16.     श्रीमान निदेाक (जनस्वास्थ्य),चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें,राज0,जयपुर।
17.     श्रीमान संयुक्त निदेाक,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें,जोन जोधपुर।
18.     श्रीमान ......................................सभापति,नगर परिषद@नगर पालिका................................जिला पाली।
19.     श्रीमान प्रधान@उपप्रधान@जिला परिषद सदस्य@पंचायत समिति सदस्य,@सरपंच,समस्त,जिला पाली।
20.     मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद,पाली।
21.     अतिरिक्त जिला कलक्टर,(प्राासन),पाली।
22.     उपखण्ड अधिकारी,समस्त जिला पाली।
23.     तहसीलदार,समस्त,जिला पाली।
24.     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,पाली।
25.     उपनिदेशक,आई0सी0डी0एस0,पाली।
26.     सहायक निदेाक,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,पाली।
27.     जिला जनसम्पर्क अधिकारी,पाली।
28.     जिला सूचना विज्ञान अधिकारी,पाली,जिले की वैबसाईट पर उक्त परिपत्र अपलोड करावें।
29.     खण्ड विकास अधिकारी,समस्त,जिला पाली।
30.     प्रमुख चिकित्सा अधिकारी,पाली एवं सोजत।
31.     अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,(परिवार कल्याण),पाली।
32.     जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी,पालीं।
33.     उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,(स्वास्थ्य),पाली।
34.     ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी,समस्त,जिला पाली।
35.     चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,समस्त,जिला पाली।
36.     बाल विकास परियोजना अधिकारी,समस्त,जिला पाली।
37.     चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,समस्त,जिला पाली।
38.     ंदाती संकट मोचक येाजना-पाली की विभिन्न स्तरों पर गठित कमेटियों के समस्त सदस्य....................................
39.     श्री के.सी. सैनी, जिला नोडल अधिकारी,दाती संकट मोचक योजना-पाली।
40.     गार्ड फाईल @ कार्यालय आदे पंजिका।

( नीरज के. पवन )
                                                   जिला कलक्टर,पाली