Tuesday, May 10, 2011

खिल उठे बेटियों के चेहरे


यह दी सामग्री
कलेक्टर की प्रेरणा से शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता दाती मदन महाराज की ओर से हर लड़की को पलंग, बिस्तर, कुर्सियां, संदूक, पायल, बिछुआ, नाक का लौंग तथा साढ़े सात हजार रुपए रोकड़ दिए गए। विवाह के बाद वर-वधु को गृहस्थी चलाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आए, इसके लिए शनिधाम ने सौ किलो गेहूं, दस किलो दाल, लाल मिर्च, हल्दी, चीनी सहित घर में काम आने वाली लगभग 40 वस्तुएं भी दी गईं।
निर्धनता के चलते जिन अभिभावकों को अपनी बेटी के हाथ पीले करने की चिंता सता रही थी, वे रविवार को काफी खुश नजर आए। यह खुशियां उनके द्वार खुद चल के आईं। इसका माध्यम बना प्रशासन और शनिधाम ट्रस्ट। डिस्ट्रिक्ट क्लब में रविवार को दाती सुमंगला योजना की कड़ी में सर्वधर्म शुभ विवाह सम्मेलन के तहत शनिधाम की ओर से ना केवल बेटियों की शादी में काम आने वाला सामान दिया गया, बल्कि शादी के बाद रोजगार संबंधी सहायता का आश्वासन मिलने पर उनकी खुशी और ज्यादा बढ़ गई। इस दौरान शनिधाम ने 25 कन्याओं को कन्यादान का सामान दिया। तीन माह के भीतर शनिधाम 108 कन्याओं का कन्यादान करेगा। 

जो कुछ है इन बेटियों का है :
दाती : दाती मदन महाराज ने कहा कि उनके पास जो कुछ है वह मातृ शक्ति की दुआओं की बदौलत ही है। बेटा ही ...
यदि बेटियों की शादी कराने में वे सहयोग करते है तो इसे अपना सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने कहा कि जो अपनी बेटी के हाथ पीले करने में असमर्थ है, वह अभिभावक कभी गरीब नहीं हो सकता,  योंकि गरीब तो वह है जो समर्थ होने के बावजूद किसी की सहायता करने का मानस नहीं रखता। उन्होंने शादी के बाद भी कन्याओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए रोजगार उपल ध कराने का आश्वासन भी दिया। कले टर नीरज कुमार पवन ने कहा कि प्रशासन की पहल पर शनिधाम ट्रस्ट ने गरीब बेटियों की शादी कराने का पुण्य कार्य हाथ में लिया है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गरीब बिटिया की शादी में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभापति केवलचंद गुलेच्छा ने शनिधाम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में  मां श्रद्धा, राकेश गुप्ता, डॉ. एमएच चौधरी, किशोरीलाल गुप्ता, डॉ. देवेंद्र चौधरी, नरेश ओझा, अंबालाल वागोरिया, सोहन चंदेल, डॉ. प्रवेश जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।   
चार कन्याओं को हाथों हाथ सामग्री : शनिधाम की ओर से रविवार को 21 कन्याओं को सामग्री देने का कार्यक्रम निर्धारित कर रखा था। सामान भी उनके हिसाब से लाया गया, लेकिन कार्यक्रम के दौरान 4 कन्याओं के अभिभावक और आ गए और सहायता की गुहार की। इस पर दाती मदन महाराज ने इन कन्याओं के लिए सामग्री हाथों हाथ मंगवाई।

No comments:

Post a Comment