Monday, February 27, 2012

दाती सुमंगला योजना देती संबल


बेटियों के संरक्षण में भागीदारी निभाने वाले दंपतियों को ओरों के लिए आदर्श बनाने के लिए शनिधाम के प्रणेता महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज की ओर से सुमंगला योजना भी चलाई जा रही है। शनिधाम ट्रस्ट द्वारा संचालित इस योजना के तहत महिला की शादी के समय उम्र 18 वर्ष या अधिक होने तथा शादी के कम से कम 2 वर्ष बाद प्रथम संतान बेटी होने पर बेटी के नाम 2100 रुपए का किसान विकास पत्र दिया जाता है। इसके साथ ही प्रसूता महिला को एक हजार की नगद सहायता प्रदान की जाती है। प्रथम बेटी के जन्म के 3 वर्ष के बाद में यदि दूसरी बेटी का जन्म होता है तो दूसरी बेटी के नाम भी 51 सौ रुपए का किसान विकास पत्र दिया जाता है। इसके साथ ही प्रसूता महिला को एक हजार रुपए की नगर सहायता प्रदान की जाती है। दूसरी बेटी के जन्म के तुरंत बाद पिता द्वारा नसबंदी करवाने पर दंपत्ति को 51 सौ का किसान विकास पत्र दिया जाता है तथा महिला द्वारा नसबंदी करवाने पर दंपत्ति को 31 सौ रुपए का किसान विकास पत्र दिया जाता है।
ये महिलाएं बनी समाज की नजीर
कमला हकाराम, बाली, शांति कंवर विक्रमसिंह बीसलपुर, भंवरी देवी हेमाराम धणी, चंपा कुमारी मदनलाल भागली, गवरी हंसाराम हेमावास, ललिता पारस सुभाष नगर पाली, सीमा देवी राजेश पाली, पुष्पादेवी पुखनाथ छितरिया, प्रेम गुणेशराम सियाट, सुवा देवी बाबूलाल मेघवाल सोजत, सुखिया देवी पुनाराम गुडा देवरान, कला मेहता कैलाश मेहता नाडोल, दरिया जेठाराम खेड़ा देवगढ़, लीला ओमप्रकाश कालू, सीमा रमेश कुमार बिराठिया, शोभा मंगलाराम कुमावत निंबाहेड़ा कलां, गोदा चेलाराम झूठा, गुडीदेवी लक्ष्मण सिंह बांता, गीता आसमानी रमेश कुमार मारवाड़ जंक्शन, सुंदरदेवी अशोक कुमार रोहट को ज्योति योजना के तहत इस बार सम्मानित किया गया है।

No comments:

Post a Comment