Shree Shanidham Trust PALI, 27th, 28th Feb.’12 a family planning camp in which blankets were distributed……..Two days Family Planning Camp was organized by Shree Shanidham Trust allied with Health and Medical Department in Rajasthan, at Pali. During this Mega Camp 118 ladies and 10 men underwent operation. On the same event the founder of Shree Shanidham Trust ‘ Mahamandaleshwar Daati Maharaj ’ sent blankets and Maa Sharddha distributed the blankets with her own hands. In this noble cause Dr. G. S. Rathore and Dr. K. L. Mandora Additional C. M. H. O. Pali, Dr. Motilal Mewada, Lal Singh extended their help and services.
Tuesday, February 28, 2012
Monday, February 27, 2012
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के लिए अभिनव कार्यक्रम लागू किये जायेंगे
जयपुर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के लिए स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अनेक अभिनव कार्यक्रम लागू किये जायेंगे। चिकित्सा के क्षेत्र में शिशु व मातृ मृत्युदर को कम करने के साथ ही जनसंख्या स्थिरीकरण सबसे बडी चुनौती हैं एवं नवाचार के साथ स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर इन चुनौतियों का सामना किया जायेगा।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बी.एन.शर्मा ने गुरूवार को प्रातः झालाना डूंगरी स्थित राज्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण संस्थान में चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार विषय पर आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी। इस कार्यशाला में उदयपुर जिला कलक्टर हेमन्त गेरा, पाली जिला कलक्टर नीरज के पवन एवं बूंदी जिला कलक्टर सुश्री आरती डोगरा ने अपने-अपने जिलों में संचालित अभिनव स्वास्थ्य योजनाओं की प्रस्तुति दी।
श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश में प्रतिवर्ष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र पर 2 हजार करोड रुपये से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। इसके साथ ही सिविल निर्माण कार्यो पर प्रतिवर्ष 200 करोड रुपये से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ ही पंचायत राज संस्थाओं का सक्रिय सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मिशन के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को सुदृढ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हो नवाचारों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रहे नवाचारों से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उदयपुर जिला कलक्टर हेमन्त गेरा ने चिकित्सा सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिए प्रारम्भ किया गया माईक्रोलेवल मॉनिटरिंग सिस्टम पर विस्तार से प्रकाश डाला। पाली जिला कलक्टर नीरज के पवन ने पाली जिले में प्रारम्भ की गयी दाती सुमंगला योजना सम्बन्धी जानकारियां दी और बताया कि इस योजना पर प्रतिवर्ष लगभग सवा करोड रुपये की राशि शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी के सानिध्य से जिले में शनिधाम ट्रस्ट द्वारा व्यय की जा रही है। बूंदी जिला कलक्टर सुश्री आरती डोगरा ने बूंदी जिले में प्रारम्भ की गयी अभिनव योजना मॉनिटरिंग दा हैल्थ नेटवर्क थू* एसएमएस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधित आंकडों को एकत्रित करने में दो-दो माह लगते थे, जबकि इन आंकडों को एसएमएस से प्रतिदिन अपडेट किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान दिल्ली के निदेशक डॉ. देवकीनन्दन राष्ट्रीय संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं से नवाचारों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में निदेशक आर.सीएच. डॉ. एम.एल.जैन, अतिरिक्त निदेशक आई.ई.सी. विरेन्द्र सिंह बांकावत, निदेशक एड्स डॉ. पी.के.शारदा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश में प्रतिवर्ष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र पर 2 हजार करोड रुपये से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। इसके साथ ही सिविल निर्माण कार्यो पर प्रतिवर्ष 200 करोड रुपये से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ ही पंचायत राज संस्थाओं का सक्रिय सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मिशन के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को सुदृढ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हो नवाचारों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रहे नवाचारों से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उदयपुर जिला कलक्टर हेमन्त गेरा ने चिकित्सा सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिए प्रारम्भ किया गया माईक्रोलेवल मॉनिटरिंग सिस्टम पर विस्तार से प्रकाश डाला। पाली जिला कलक्टर नीरज के पवन ने पाली जिले में प्रारम्भ की गयी दाती सुमंगला योजना सम्बन्धी जानकारियां दी और बताया कि इस योजना पर प्रतिवर्ष लगभग सवा करोड रुपये की राशि शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी के सानिध्य से जिले में शनिधाम ट्रस्ट द्वारा व्यय की जा रही है। बूंदी जिला कलक्टर सुश्री आरती डोगरा ने बूंदी जिले में प्रारम्भ की गयी अभिनव योजना मॉनिटरिंग दा हैल्थ नेटवर्क थू* एसएमएस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधित आंकडों को एकत्रित करने में दो-दो माह लगते थे, जबकि इन आंकडों को एसएमएस से प्रतिदिन अपडेट किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान दिल्ली के निदेशक डॉ. देवकीनन्दन राष्ट्रीय संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं से नवाचारों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में निदेशक आर.सीएच. डॉ. एम.एल.जैन, अतिरिक्त निदेशक आई.ई.सी. विरेन्द्र सिंह बांकावत, निदेशक एड्स डॉ. पी.के.शारदा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
बेटी बचाओ अभियान
सोजत रोड
कलेक्टर नीरज के पवन ने जिले में सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक गर्भवती महिला का प्रसव चिकित्सालय में हो यह सुनिश्चित करना संबंधित क्षेत्र की एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी की होगी। मातृ व शिशु रक्षा के लिए सभी को सजग व जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करना होगा। कलेक्टर मंगलवार को समीप के आलावास गुरुकुल में शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी के सानिध्य में जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, परिवार कल्याण विभाग पाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आंगनबाड़ी, एएनएम व आशा सहयोगिनियों के संगम 2011 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर इन लोगों ने जिले में सुरक्षित प्रसव करने का संकल्प भी लिया।
अस्पताल में कराएं प्रसव: पवन ने कहा कि उनके पास पूरे जिले की गर्भवती महिलाओं की पूरी सूची है।
गत तीन माह में 600 महिलाओं का प्रसव घर पर ही हुआ, यह संबंधित क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं की कमी को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा होता है, तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
दाती संकटमोचन योजना की जानकारी दी : कलेक्टर ने बताया कि अत्यधिक मुश्किल परिस्थितियों में प्रसव के लिए कोई महिला जूझ रही है, उसे समय पर जो कार्यकर्ता या आम नागरिक चिकित्सालय पहुंचाता है, उसे दाती संकट मोचन योजना के तहत 11000 रुपए का नगद पुरस्कार शनिधाम ट्रस्ट द्वारा दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य हर हाल में मां व बच्चे को बचाना है।
सेवा कार्य जारी रहेगा : समारोह में राजस्थानी ने कहा कि जिले में शनिधाम ट्रस्ट द्वारा शुरू किया गया सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा। भविष्य में कई अन्य योजनाएं भी लाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि नवंबर माह तक 101 गरीब कन्याओं का विवाह किया जाएगा, साथ ही अनाथ, असहाय व निर्धन बालिकाओं की शिक्षा के लिए गुरुकुल के द्वार हमेशा खुले हैं। कोई गरीब छात्रा घर पर रहकर ही अध्ययन करना चाहे तो शनिधाम ट्रस्ट उसके शिक्षण का पूरा खर्चा उठाने को तैयार है।
नवाचार मार्गदर्शिका का विमोचन : बेटी बचाओ अभियान को लेकर प्रकाशित 'नवाचार मार्गदर्शिका 2011Ó का विमोचन कलेक्टर, दाती महाराज एवं एसडीएम सोजत भागीरथ विश्नोई सहित अधिकारियों ने किया।
कलेक्टर नीरज के पवन ने जिले में सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक गर्भवती महिला का प्रसव चिकित्सालय में हो यह सुनिश्चित करना संबंधित क्षेत्र की एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी की होगी। मातृ व शिशु रक्षा के लिए सभी को सजग व जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करना होगा। कलेक्टर मंगलवार को समीप के आलावास गुरुकुल में शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी के सानिध्य में जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, परिवार कल्याण विभाग पाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आंगनबाड़ी, एएनएम व आशा सहयोगिनियों के संगम 2011 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर इन लोगों ने जिले में सुरक्षित प्रसव करने का संकल्प भी लिया।
अस्पताल में कराएं प्रसव: पवन ने कहा कि उनके पास पूरे जिले की गर्भवती महिलाओं की पूरी सूची है।
गत तीन माह में 600 महिलाओं का प्रसव घर पर ही हुआ, यह संबंधित क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं की कमी को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा होता है, तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
दाती संकटमोचन योजना की जानकारी दी : कलेक्टर ने बताया कि अत्यधिक मुश्किल परिस्थितियों में प्रसव के लिए कोई महिला जूझ रही है, उसे समय पर जो कार्यकर्ता या आम नागरिक चिकित्सालय पहुंचाता है, उसे दाती संकट मोचन योजना के तहत 11000 रुपए का नगद पुरस्कार शनिधाम ट्रस्ट द्वारा दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य हर हाल में मां व बच्चे को बचाना है।
सेवा कार्य जारी रहेगा : समारोह में राजस्थानी ने कहा कि जिले में शनिधाम ट्रस्ट द्वारा शुरू किया गया सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा। भविष्य में कई अन्य योजनाएं भी लाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि नवंबर माह तक 101 गरीब कन्याओं का विवाह किया जाएगा, साथ ही अनाथ, असहाय व निर्धन बालिकाओं की शिक्षा के लिए गुरुकुल के द्वार हमेशा खुले हैं। कोई गरीब छात्रा घर पर रहकर ही अध्ययन करना चाहे तो शनिधाम ट्रस्ट उसके शिक्षण का पूरा खर्चा उठाने को तैयार है।
नवाचार मार्गदर्शिका का विमोचन : बेटी बचाओ अभियान को लेकर प्रकाशित 'नवाचार मार्गदर्शिका 2011Ó का विमोचन कलेक्टर, दाती महाराज एवं एसडीएम सोजत भागीरथ विश्नोई सहित अधिकारियों ने किया।
दाती सुमंगला योजना देती संबल
बेटियों के संरक्षण में भागीदारी निभाने वाले दंपतियों को ओरों के लिए आदर्श बनाने के लिए शनिधाम के प्रणेता महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज की ओर से सुमंगला योजना भी चलाई जा रही है। शनिधाम ट्रस्ट द्वारा संचालित इस योजना के तहत महिला की शादी के समय उम्र 18 वर्ष या अधिक होने तथा शादी के कम से कम 2 वर्ष बाद प्रथम संतान बेटी होने पर बेटी के नाम 2100 रुपए का किसान विकास पत्र दिया जाता है। इसके साथ ही प्रसूता महिला को एक हजार की नगद सहायता प्रदान की जाती है। प्रथम बेटी के जन्म के 3 वर्ष के बाद में यदि दूसरी बेटी का जन्म होता है तो दूसरी बेटी के नाम भी 51 सौ रुपए का किसान विकास पत्र दिया जाता है। इसके साथ ही प्रसूता महिला को एक हजार रुपए की नगर सहायता प्रदान की जाती है। दूसरी बेटी के जन्म के तुरंत बाद पिता द्वारा नसबंदी करवाने पर दंपत्ति को 51 सौ का किसान विकास पत्र दिया जाता है तथा महिला द्वारा नसबंदी करवाने पर दंपत्ति को 31 सौ रुपए का किसान विकास पत्र दिया जाता है।
ये महिलाएं बनी समाज की नजीर
कमला हकाराम, बाली, शांति कंवर विक्रमसिंह बीसलपुर, भंवरी देवी हेमाराम धणी, चंपा कुमारी मदनलाल भागली, गवरी हंसाराम हेमावास, ललिता पारस सुभाष नगर पाली, सीमा देवी राजेश पाली, पुष्पादेवी पुखनाथ छितरिया, प्रेम गुणेशराम सियाट, सुवा देवी बाबूलाल मेघवाल सोजत, सुखिया देवी पुनाराम गुडा देवरान, कला मेहता कैलाश मेहता नाडोल, दरिया जेठाराम खेड़ा देवगढ़, लीला ओमप्रकाश कालू, सीमा रमेश कुमार बिराठिया, शोभा मंगलाराम कुमावत निंबाहेड़ा कलां, गोदा चेलाराम झूठा, गुडीदेवी लक्ष्मण सिंह बांता, गीता आसमानी रमेश कुमार मारवाड़ जंक्शन, सुंदरदेवी अशोक कुमार रोहट को ज्योति योजना के तहत इस बार सम्मानित किया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)