Sunday, June 12, 2011

शनिधाम ने विवाह सामग्री उपलब्ध कराई




रायपुर तहसील के सबलपुर निवासी पप्पूराम नायक व जगदीश राम नायक की पुत्रियों के विवाह के शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज राजस्थानी ने आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर राहत पहुंचाई। गुरुकुल निदेशक मां श्रद्धा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर इन दोनों परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए दो क्विंटल गेहूं,10 किलो दाल, चावल की बोरी, घी समेत अन्य खाद्य सामग्री व पांच हजार रुपए नकद प्रदान किए गए। सहायता सामग्री शनिभक्त भाणाराम, मोहनलाल व रामपाल के हाथों सुपुर्द की गई।

No comments:

Post a Comment