Saturday, June 11, 2011

छात्राओं को मिलेगी निशुल्क शिक्षा


 छात्राओं को मिलेगी निशुल्क शिक्षा


दाती मदन राजस्थानी की एक और पहल 
शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता दाती मदन राजस्थानी ने गरीब तबके की होनहार बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा देने का जिम्मा लिया है। दाती की ओर से बालिकाओं की शिक्षा में होने वाला सारा खर्चा और उनके रहने की सारी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएंगी। शनिधाम ट्रस्ट की ओर से संचालित आश्वासन महाविद्यालय एवं आश्वासन उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस बार होनहार छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इन दोनों शिक्षण संस्थाओं में कक्षा नर्सरी से 11वीं तक तथा बीएससी, बीए, बीसीए में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। संचालिका मां श्रद्धा ने बताया कि बालिकाओं को प्राथमिकता के आधार पर वरीयता प्रदान की जाएगी। गरीब परिवारों की ऐसी बालिकाएं जिन्होंने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनको यहां प्रवेश दिया जाएगा। बालिकाओं की शिक्षा का सारा खर्च तथा अन्य सारी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 25 जून तक जारी रहेगी। दाती का कहना है कि ऐसी कोई भी होनहार बच्ची जो अर्थाभाव में आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही है उन सभी बालिकाओं के लिए शिक्षा का खर्चा वे उठाएंगे।

No comments:

Post a Comment