Wednesday, March 13, 2019

बेटियां दो घर का उजाला होती हैं: परमहंस दाती महाराज

बेटियां दो घर का उजाला होती हैं: दाती महाराज
आलावास : श्री शनिधाम ट्रस्ट विवाह सयोजक समिति के अध्यक्ष सरस्वती गौड़ की अगवाई में परमहंस दाती महाराज की प्रेणना से व सानिध्य में हरिजन समाज के इग्यारा जोड़ा का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया श्री शनिधाम ट्रस्ट आलावास के प्रागण में विवाह आयोजित हुआ विवाह सम्मेलन शनिधाम ट्रस्ट के तत्वावधान में , दाती महाराज के सानिध्य में एवम पी पी चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। विवाह सम्मेलन में दाती महाराज ने 11 कन्याओ का कन्यादान किया। इस अवसर पर दाती महाराज ने कहा कि बेटियाँ दो घर का उजाला होती हैं। बेटियों को बोझ नही समझना चाहिये। कहा कि सहयोग और परमार्थ सेवा ही सर्वोपरि पूजा और किसी को देने के लिए सर्वश्रेष्ठ उपहार है | महाराज श्री ने कहा कि हमे अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमन्द लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री पी पी चौधरी ने कहा कि दाती महाराज सेवा का पर्याय हैं। दाती महाराज का जीवन पीड़ित मानवता को समर्पित हैं श्री शनिधाम ट्रस्ट की ओर से 11 जोड़ो को सोने चांदी के आभूषण, घरेलू सामग्री एवम अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया गया । इस अवसर पर बद्रीराम जाखड़ पूर्व सांसद, समाजसेवी केवल चंद मांडोत, समारोह संयोजक सरस्वती गौड़, नदलाल गोयल मारवाड़ी युवा मंच गांधीधाम, लक्ष्मण चौधरी गांधीधाम, गोविन्द पटेल, जिला प्रमुख प्रेमाराम, गुरुकुल निदेशिका माँ श्रध्दा, काँग्रेस नेता दुर्गा सिंह राठौड़ ,रायपुर प्रधान शोभा चौहान, भाजपा नेता राकेश भाटी , हेमंत चौधरी, जयवर्द्धन राकांवत , समाजसेवी विष्णु व्यास , कालू राम महाराज, लाल महाराज ,गौरव , चेतन नाथद्वारा, रानी नगर पालिका चैयरमैन घीसुलाल चौधरी, चंदा राम चौधरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र गर्ग व्याख्याता बगड़ी ने किया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री पी पी चौधरी, समाजसेवी केवल चन्द मंदोत, श्री शनिधाम ट्रस्ट के प्रमुख महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज नव विवाहित दम्पति को आशिर्वाद देते 

केन्द्रीय राज्य मंत्री पी पी चौधरी, समाजसेवी केवल चन्द मंदोत, श्री शनिधाम ट्रस्ट के प्रमुख महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज नव विवाहित दम्पति को आशिर्वाद देते 

No comments:

Post a Comment