Friday, September 2, 2011

अस्पताल में दिया महिला सशक्तिकरण और बेटी हैं तो सृष्टि है का संदेश





































































उमस से बेहाल हो रही थी प्रसूताएं

 इसके बाद दाती महाराज अमृतकौर अस्पताल पहुंच कर शनिधाम ट्रस्ट की ओर से यहां संचालित दाती सुमंगला योजना के संचालन की व्यवस्था का अवलोकन किया। सोमवार के दिन जन्म लेने वाली 17 कन्याओं की माताओं को 11 सौ रुपए, लहरिया, कन्या की ड्रेस व मिठाई का वितरण किया। 
 कन्याओं और प्रसूताओं के उमस से बेहाल मिलने और उचित प्रबंध नहीं होने पर दाती महाराज का दिल पसीज गया। एक कन्या को सीने से लगाते हुए उन्होंने जल्दी ही इस वार्ड में 12 कूलर और 12 एक्जॉस्ट फेन लगवाने की घोषणा की। 
 इसके अलावा गायनिक वार्ड को बड़ा कराने का आश्वासन दिया। योजना का संचालन करने वाले शनिधाम सेवादार संजय मेहता, अरुण किलावत, राजेंद्र अग्रवाल, श्याम दगदी, मनीष शर्मा, राजेश सिंघवी, निखिल जैन आदि का अस्पताल प्रबंधन की ओर से धन्यवाद दिया।